मधेपुरा, जुलाई 22 -- मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य और सचिव की बैठक 23 जुलाई को वीमेंस कॉलेज मधेपुरा में होगी। प्रधानाचार्य महासंघ के डॉ. माधवेन्द्र झा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अनावश्यक रूप से महाविद्यालय प्रशासन को परेशान किया जा रहा है। यह एक गंभीर मामला बन गया है । नियमों को ताख पर रखकर कार्य किया जा रहा है। शासी निकाय के गठन का मामला हो या छात्र-छात्राओं के नामांकन का। क्षतिपूर्ति का मामला वर्ष 2015 से चल रहा है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इसका अनुपालन किया जाए लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें सरकार से राशि मुहैया करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालय और छात्रों के हित को देखते हुए निर्देश जारी किया है कि सरकार से राशि उपल...