श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत प्रधानाचार्यों व नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें कैरियर गाइडेंस के विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में हुआ। जिसका शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी दया शंकर शुक्ला व जिला समन्वयक डा विनोद की ओर से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षक डा परमानंद ने प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्यों व नोडल शिक्षकों से विद्यालय में क्रियान्वित कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम की गतिविधियों व उनकी चुनौतियों पर चर्चा की। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर निकिता वर्मा ने सीआईआई व तमन...