देहरादून, अक्टूबर 27 -- प्रधानाचार्य भर्ती समर्थक शिक्षकों ने भर्ती के समर्थन में सड़कों पर उतरने की चेतावनी है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को लटकाने के लिए राजकीय शिक्षक संघ अवैध तरीके से काम करहा है, जबकि उसका कार्यकाल खत्म हो चुका है। संघ ने अदालत में भी हलफनामा दिया है, बावजूद इसके शिक्षकों को आंदोलन में उतारा जा रहा है। उत्तराखंड प्रधानाचार्य सीमित विभागीय पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच ने ऑनलाइन बैठक की। कहा कि अगर प्रधानाचार्य विभागीय पदोन्नति परीक्षा प्रक्रिया में व्यवधान पैदा किया जाता है तो भर्ती समर्थक शिक्षक अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा मंत्री आवास घेरेंगे। उन्होंने एलटी शिक्षकों के लिए स्पेशल यूटीईटी करवाने की मांग रखी। प्रांतीय संयोजक बृजेश पंवार ने चयन और प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट की व्यवस्था फिर से श...