गंगापार, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, एलनगंज प्रयागराज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से प्रधानाचार्य पद का विज्ञापन न जारी होने के कारण लगभग तीन हजार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्यों के भरोसे संचालित हो रहे हैं, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रदेश महामंत्री डॉ. संतोष शुक्ल के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरेन्द्र रॉय और प्रो. राज नारायण शुक्ल से मिलकर रिक्त टीजीटी-पीजीटी का विज्ञापन जारी करने का अनुरोध भी किया।

हिंदी हिन्दुस...