प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- अमरगढ़। महादेव नगर स्थित महादेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम हुआ। कक्षा 12 की मेधावी छात्रा अन्वेषा उपाध्याय को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। इस अवसर पर अन्वेषा ने विद्यालय की दैनिक गतिविधियों की निगरानी की, जिसमें नियमित सभी विद्यार्थियों को ड्रेस, आई कार्ड पहनकर आना, सफाई और विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को बढ़ाने की बात कही। शिक्षकों से संवाद कर छात्राओं को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के साथ समाज में अपनी नेतृत्व भूमिका को पहचानें। विद्यालय परिवार ने अन्वेषा को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...