गौरीगंज, जून 4 -- अमेठी। सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती परतोष में बुधवार को 10 दिवसीय प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर ने विद्या भारती के लक्ष्य की अवधारणा रखते हुए काशी प्रदेश से आए हुए 30 प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण की अवधि में विद्या भारती का लक्ष्य, प्रातः स्मरण, वंदना, भोजन मंत्र, वार्षिक गीत, एकात्मता स्तोत्रम तथा एकता मंत्र अवश्य याद कर लेने के लिए कहा। प्रदेश प्रचार प्रमुख एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्र, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती डॉ. राम मनोहर, अनुग्रह नारायण मिश्र, गोविंद सिंह चौहान, राम अकबाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...