एटा, सितम्बर 11 -- शिक्षामित्र के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गई। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। दूसरी ओर बीएसए दिनेश कुमार ने एबीएसए अवागढ़ को जांच के आदेश दिए। बीएसए के निर्देश पर एबीएसए अवागढ़ ने मामले की जांच पूर्ण कर ली है। वह जांच रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को बीएसए दिनेश कुमार को सौंपेगे। मामले में शिक्षा विभाग को पुलिस की ओर से होने वाली कार्रवाई का इंतजार है। अवागढ़ एबीएसए अनिल कुमार ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में देरी से आने को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र में आए दिन कहासुनी होती थी। मामले में प्रधानाध्यापक ऊषा मिश्रा के दबाव बनाने से परेशान शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने बुधवार स्कूल पहुंचकर कार्यालय में आत्महत्या करने प्रयास किया। इससे स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने बचाय...