देहरादून, सितम्बर 29 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा महानिदेशक ने परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी देने पर रोक लगा दी है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों की एनओसी निरस्त करने के आदेश दिए हैं, जो परीक्षा के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। विभाग के इस फैसले से राजकीय शिक्षक संघ भड़क गया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर आमरण अनशन और घेराव की चेतावनी दी है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने सोमवार को सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एनओसी रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आदेश में कहा है कि प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा के लिए शिक्षक विभाग से एनओसी ले रहे हैं। इनमें ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं, जो परीक्षा के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारियों ...