हरिद्वार, सितम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जनपदकी इकाई के शिष्टमंडल ने परिषद के संरक्षक डॉ. घनश्याम गुप्ता तथा डॉ. विजय प्रधान के नेतृत्व में सीईओ आशुतोष भंडारी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों की समस्याएं भी बताई। परिषद अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने जनपदीय परीक्षा समिति में अशासकीय विद्यालयों को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई। वहीं, डॉ. विजय प्रधान ने अशासकीय विद्यालयों के रखरखाव हेतु राजकीय विद्यालयों की भांति बजट उपलब्ध कराए जाने की बात रखी।मुख्य शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी ने परिषद को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। शिष्टमंडल में परिषद मंत्री अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, डॉ. लक्ष्मी देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...