पीलीभीत, जून 19 -- उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार को गुलदस्ता देकर औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने सहयोग प्रदान करने की बात कही। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि प्रधानाचार्योँ को किसी भी समस्या के लिए कार्यालय में बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अखलाक हसन खां, जिला मंत्री डॉ. योगेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार, प्रधानाचार्य अजय चौहान, जावेद अहमद , फिरोज अहमद, रोहिताश गंगवार, नरेंद्र सिंह, उपासना शर्मा, राजवीर सिंह, मंगलेश पांडेय आदि प्रधानाचार्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...