अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जनपद संगठन की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 10 सितंबर को एसएसवी इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से होगा। प्रधानाचार्य परिषद के पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रधानाचार्यो को एक दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया है। संगोष्ठी में माध्यमिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन पर विचार' विषय पर वक्ता अपने विचार रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...