लखीमपुरखीरी, अप्रैल 16 -- जिले के राजकीय हाईस्कूलों में वर्षों से प्रधानाचार्य के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग उठती रही है। इन स्कूलों की व्यवस्था इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के सहारे चल रही है। जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन दोनों पर असर पड़ा है। हाल ही में शासन ने 25 प्रधानाचार्यों की पदोन्नति के आदेश जारी किए। जिससे उम्मीद जगी कि अब इन स्कूलों को स्थायी नेतृत्व मिलेगा और शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा। वही अब ज्वाइनिंग का समय गुजरने को है जिले में अभी तक सिर्फ एक एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने कार्यभार ग्रहण किया है। जिससे जिले में राजकीय हाईस्कूल के विद्यालयों में सुधार की उम्मीदें अधूरी रह गई है। बताते चले लंबे समय से राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के पदों पर इंचार्ज के सहारे काम चल रहा है। हाल ही में राजकीय हाईस्...