बिजनौर, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक पब्लिक इंटर कॉलेज कश्मीरी की छात्रा यशी जिला टॉपर बनी। यासी ने अंक प्राप्त किये। यासी के पिता पुष्पेंद्र सैनी एक ऑटो ड्राइवर है। राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में यासी ने 95.83 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम और नहटौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में दूसरे स्थान पर रही मुबाशिरा ने 90.3 प्रतिशत ओर तृतीय स्थान पर रहे आशु चौहान ने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इंटरमीडिएट में छात्रा आकांक्षा ने 82.8प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज टॉप किया। दूसरे स्थान पर आयुष कुमार ने 81.4 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर दीपिका ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कॉलेज प्रशासन एवं अभिभावकों ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिल...