जौनपुर, फरवरी 8 -- जौनपुर। टीडी इंटर कालेज में शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा में कालेज के विज्ञान का क्षेत्र मानवेंद्र सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। मानवेंद्र ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया था। मेधावी छात्र अयोध्या का रहने वाला है। वर्तमान समय में कोटा राजस्थान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह छात्र को सम्मानित किया। साथ में परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने छात्र मानवेंद्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...