मैनपुरी, अप्रैल 18 -- एलाऊ। थाना क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित गांव अजीतगंज के सरस्वती इंटर कॉलेज का मामला शांत नहीं हो रहा। 15 अप्रैल को विद्यालय में पुलिस बुलाने वाली चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी का प्रधानाचार्य ने वेतन रोक दिया। उधर महिला कर्मी ने प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी और प्रधानाचार्य पर अभद्रता करने और पुत्रवधू को उसके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है। अजीतगंज स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य, शिक्षकों के तीन गुट बन गए हैं। जिसके चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय की राजनीति के चलते आए दिन विवाद होते हैं। 15 अप्रैल को विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद तैनात विधवा महिला महादेवी ने डायल 112 पुलिस बुलाई थी। आरोप लगाया था कि प्रधानाचार्य शीलेंद्र सिंह गौर ने उसके साथ गाली गलौज की और विद्यालय से बाह...