अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर। जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवैध शुल्क वसूली को बेबुनियाद बताया है। प्रधानाचार्य ने कहा है कि शिकायतकर्ता ने इससे पहले भी उनके खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत की थी, जिसकी जांच उच्चाधिकारियों से कराई जा चुकी है, जो बेबुनियाद व असत्य पाई गई थीं। कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने गत सत्र में छात्रों से अभिभावक शुल्क वसूल कर अपने पास रख लिया। कई प्रयास के बाद भी जब संबंधित शिक्षक द्वारा शुल्क विद्यालय में जमा नहीं किया गया तो बीते 14 मई को उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दी गई। इसी के चलते द्वेष भावना से प्रेरित होकर संबंधित शिक्षक के इशारे पर शिकायतकर्ता द्वारा उनके खिलाफ शिकायत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...