अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि ने मंगलवार को धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ के सभागार में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में छात्रों के नामांकन बढ़ाने, एक पेड़ मां के नाम, शिक्षण में टीएलएम का प्रयोग, इंस्पायर अवार्ड योजना, प्रयोगशालाओं का समुचित संचालन, शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य एवं मासिक टेस्ट आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मनोज कुमार गिरि ने प्रधानाचार्य से अपने दो पीरियड पढ़ाने के अलावा प्रतिदिन किन्हीं दो अध्यापकों के घंटे चेक करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक शिक्षक डायरी लेकर कक्षा में जाएंगे एवं प्रतिदिन की कार्य योजना के अनुसार छात्रों को पढ़ाएंगे। प्रधानाचार्य शिक्षक डायरी...