हरदोई, दिसम्बर 2 -- अतरौली। जनता इंटर कॉलेज भरावन के प्रधानाचार्य को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। लगातार जानमाल की धमकी मिलने के बाद प्रधानाचार्य ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। प्रधानाचार्य सुनील कुमार द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रबंध समिति के कुछ लोगों की मिलीभगत से चुरईखेड़ा निवासी अंकुर पाण्डेय व उसके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। प्रधानाचार्य के अनुसार 27 नवंबर को आरोपी कॉलेज के प्रिंसिपल रूम पर पहुंचा और गाली-गलौज कर धमकी दी। उक्त घटना का ऑडियो रिकॉर्ड भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। शिकायत के आधार पर 28 नवंबर को थाना अतरौली में प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच पूरी होने...