प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। खेमराज स्मारक राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज खेमापुर अम्बेडकर नगर में 2011 में जारी विज्ञापन के आधार पर प्रधानाचार्य पद पर चयनित सन्तोष कुमार सिंह के अनुभव प्रमाणपत्र की जांच के लिए स्कूल प्रबंध समिति ने पत्र लिखा है। स्कूल प्रबंधक ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि सन्तोष कुमार सिंह ने चयन के समय कूटरचित तरीके से तैयार अनुभव प्रमाण पत्र लगाया था। तथ्यों के अनुसार वर्ष 2011 में संस्था की प्रबंध समिति भंग थी और प्राधिकृत नियंत्रक (कंट्रोलर) नियुक्त किया गया था। उस समय रामजगत रसिया प्रधानाचार्य थे और अम्बेडकर नगर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार थे। सन्तोष कुमार सिंह के अनुभव प्रमाण पत्र में प्रधानाचार्य के स्थान पर इन्हीं के पिता बब्बन सिंह के हस्ताक्षर है जो कि ...