गोंडा, नवम्बर 8 -- गोण्डा, संवाददाता । जिले मे संचालित हो रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में से उच्चीकृत पांच विद्यालयों में आठ महीने पहले निकली प्रधानाचार्य समेत एलटी पदों के लिए सोमवार को साक्षात्कार कराया गया। विकास भवन सभागार में तीन तारीख को चयन समिति की अध्यक्ष व सीडीओ अंकिता जैन, डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र, डायट प्राचार्य राम सागर पति त्रिपाठी, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, प्रवक्ता संजय बाबू गौतम व एसडीएम जितेंद्र कुमार ने साक्षात्कार व टाइपिंग टेस्ट लिया। जिला समन्वयक ने बताया कि 17 कस्तूरबा विद्यालयों का उच्चीकरण किया गया है। इनमें से बभनजोत, हलधरमऊ, वजीरगंज, कटरा बाजार और झंझरी ब्लॉक के विद्यालय शामिल हैं । विभाग का उद्देश्य है कि अब इन विद्यालयों में बालिकाओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान, कंप्यूटर और खेलकूद की ...