मुरादाबाद, मई 26 -- नगर की मुस्लिम इंटर कॉलेज शिक्षण संस्था के प्रधानाचार्य पर कूट रचित दस्तावेज बनाकर अवशेष वेतन प्राप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष को प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने मुस्लिम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी को पत्र भेज कर कहा है कि अध्यक्ष ने आठ मई को जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि प्रधानाचार्य नईम अहमद ने प्रबंध समिति सदस्यों और सहायक अध्यापक लोकमन सिंह के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कोर्ट रचित दस्तावेज तैयार कर अवशेष वेतन लेने का प्रयास किया है। अध्यक्ष प्रधानाचार्य के खिलाफ विधि कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और की गई कार्रवाई से जिला विद्यालय निरीक्षक का...