देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। कुशीनगर जिले के बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने रविवार को शहर के सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया। साथ ही कैंडिल मार्च निकाला। मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। महासभा के जिलाध्यक्ष शंभू शरण कुशवाहा के नेतृत्व में संगठन से जुड़े लोग एकत्र हुए और प्रदर्शन किए तथा कैंडिल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 23 दिसंबर को कुशीनगर जिले के बलुइया हरपुर स्थित बुद्ध इंटर कॉलेज परिसर में घुसकर कुछ लोगों ने प्रधानाचार्य छोटे लाल कुशवाहा की हत्या कर दी। साथ ही शिक्षकों व छात्रों पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के विरोध में पीड़ित के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने शासन...