कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- पडरौना, निज संवाददाता। निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति उत्तर प्रदेश कुशीनगर के आह्वान पर बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज बबुइया हरपुर कुशीनगर के प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा के निर्मम हत्या के खिलाफ में जनपद के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे। संगठन के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने प्रशासन से मांग किया है कि इस घटना से जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों में दहशत का माहौल है। इस मामले में वांछित सभी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं। इससे भविष्य में जिले में ऐसी कोई घटना न हो सके और जिला प्रशासन जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करें। इसके साथ ही साथ संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि मृतक प्रधानाचार्य छोटे लाल कुशवाहा के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदा...