बागेश्वर, सितम्बर 22 -- एससीएसटी शिक्षक ऐसोसिएशन ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्षता संजय कुमार टम्टा ने की। शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती का विरोध हो रहा है। इसके लिए व्यापक आंदोलन के बीच परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया है, जिसका विरोध करेंगे। कहा कि वर्तमान में प्रधानाचार्य पदों पर विभागीय सीधी भर्ती की प्रक्रिया न केवल शिक्षकों के हितों के विरुद्ध है, बल्कि यह विगत 25-30 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे अनुभवी शिक्षकों के साथ घोर अन्याय और विश्वासघात का प्रतीक है। इस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करेंगे। प्रधानाचार्य पदों पर विभा...