बागेश्वर, अगस्त 27 -- राजकीय शिक्षक संघ जिला इकाई ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के खिलाफ जोरदारा विरोध किया। जिले के तीनों विकासखंडों के सैकड़ों शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है और अब पदोन्नति की जगह सीधी भर्ती थोपकर उनके अधिकार छीनने का काम कर रही है। धरने पर बैठे शिक्षकों ने स्पष्ट कहा कि उनकी मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि एलटी से प्रवक्ता, प्रवक्ता व एलटी से प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य तक सभी पदों पर शीघ्र पदोन्नति हो। स्थानांतरण नीति भी स्पष्ट हो। विभागीय सीधी भर्ती प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए। वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।...