बागेश्वर, अगस्त 25 -- बागेश्वर। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में उतरे 637 शिक्षकों ने ब्लॉक मुख्यालयों में धरना दिया। अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। सरकार पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया गया। जिले के 643 में से 637 शिक्षक सोमवार को बागेश्वर, कपकोट तथा गरुड़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक पदोन्नति व स्थानान्तरण शुरू नहीं हो जाते और प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त नहीं होती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। ब्लॉक के बाद जिला मुख्यालयों, फिर मंडल मुख्यालयों फिर देहरादून में आंदोलन होगा। ब्लॉक अध्यक्ष गरुड़ हरेंद्र रावल, मंत्री राहुल खुल्बे, ब्लाक अध्यक्ष कपकोट देवेंद्र कोरंगा, मंत्री ग...