देहरादून, जून 19 -- देहरादून। प्रधानाचार्य की विभागीय सीधी भर्ती का समर्थन करने पर पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष बृजेश पंवार के संगठन से निलंबन से राजकीय शिक्षक संघ में उबाल आ गया। भर्ती समर्थक शिक्षकों ने सात दिन के भीतर निलंबन वापसी न होने पर संघ के खिलाफ कड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है। गुरूवार को भर्ती समर्थक शिक्षकों की आपात ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय किया गया। मालूम हो कि 14 जून को शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने पंवार पर संगठन विरोधी गतिविधियों और प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए संगठन की प्राथमिक सदस्यता दो साल के लिए निलंबित किया है। ऑनलाइन बैठक के बाद भर्ती समर्थक डॉ. कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बैठक में करीब 100 शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से संघ अध्यक्...