चतरा, मार्च 8 -- कुंदा, प्रतिनिधि। विद्या के मंदिर में भी अजब गज़ब कारनामा देखने को मिल रहा है, जहां प्रधानाचार्य की लापरवाही का खामियाजा दो छात्र भुगत रहें हैं। ताजा मामला मॉडल विद्यालय का है, जहां प्रधानाचार्य कमलेशप्रताप यादव की मनमानी रवैये से छात्राओं का एक साल का मेहनत पर पानी फिर गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों छात्र मॉडल विद्यालय का छात्र है जिनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था। शिक्षक के द्वारा सर्वर डाउन होने की दुहाई दी जा रही है। उक्त मामला प्रखंड के लेवाड़ गांव के नौवीं कक्षा के दो छात्र और छात्रा का है । छात्र पंकज कुमार एवं सुमन कुमारी ने विरोध जताते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन का शुल्क 530 रूपये जमा किया था इसके बावजूद भी एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। छात्र का आरोप है की जब मेरे पिताजी स्कूल ग़ए और प्रधानाचार्य से बात किया तो उ...