बुलंदशहर, जुलाई 28 -- खानपुर के कनौना इंटर कॉलेज में रासायनिक दवा के छिड़काव के बाद हुए मामले में डीआईओएस ने जांच शुरू करा दी है। दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है और प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। पूरे मामले में विद्यालय की लापरवाही सामने आने की बात कही जा रही है। डीएम ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित दवा की जांच के लिए कहा है। दवा की ज्यादा मात्रा के छिड़काव के बाद छात्राएं बेहोश हुई हैं। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है और वह विद्यालय में जाकर पूरी जांच पड़ताल करेगी। किस दवा का छिड़काव कितनी मात्रा में हुआ है इसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी को भी जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उ...