लखनऊ, जुलाई 16 -- माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को जिला, मण्डल व राज्य स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये डीआईओएस कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बल्कि स्कूल के प्रधानाचार्य और खेल शिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी खेल कैलेण्डर के अनुसार छात्रों का चयन कर खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुछ स्कूलों के विद्यार्थी स्वयं की पात्रता सूची लेकर हस्ताक्षर के लिये जिला व मण्डलीय कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे गए हैं। लिहाजा अब स्कूलों के प्रधानाचार्य और खेल शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं वो स्कूल स्तर पर छात्रों की खेलों में रुचि के अनुसार चयन कर सूची भेजें। यदि अब विद्यार्थी खेलों के हिस्सा लेने के लिये कार्यालयों में देखे जाते हैं तो प्रधानाचा...