बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रकिया जारी है। सोमवार के लिए प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता के 92 पदों के लिए विकास भवन में आवेदकों के शैक्षिक प्रपत्रों की सीडीओ केशव कुमार की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय समिति द्वारा काउंसलिंग की गयी। समिति ने एक-एक आवेदक बुलाकर बारीकि से प्रत्येक प्रपत्र की जांच की। 92 सीटों के सापेक्ष करीब 600 लोग काउंसलिंग कराने पहुंचे थे। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अधिक मेरिट वालों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...