लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ। राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा का चयन भारतीय एथलेटिक्स टीम में हुआ है। देश की ओर से अनिल वर्मा ऊंची कूद,भाला फेंक में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सभी विभागों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ से अनिल वर्मा का चयन हुआ है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि 23 वीं इंटरनेशनल एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पांच से नौ नवम्बर तक किया जा रहा है। 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...