शामली, जनवरी 29 -- माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्यों के सम्मुख जा रही समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है। बुधवार को दिए ज्ञापन में कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों के सम्मुख छात्रवृत्ति, तथा जन्म प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में समस्याएं आ रही है। जिनके निराकरण के लिए एक प्रतिनिधि मंडल तीन बार अधिकारियों से मिल चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। कहा कि लखनऊ निदेशालय से भी फोन आ रहे हैं जनपद के अधिकारी भी प्रधानाचार्यों को प्रतिदिन आदेश जारी कर रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं हो रहा है। यदि बच्चों की अपार नहीं बनी तो बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। कहा कि शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का जन्म पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड...