बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में कॅरियर गाइडेंस का दो दिवसीय जनपदीय प्रशिक्षण आयोजित किया। बुधवार को इसका समापन हुआ। इसमें जनपद के सभी शासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रत्येक विद्यालय के नोडल प्रभारी शिक्षक शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने सभी को प्रशिक्षण में हासिल किए टिप्स पर अमल करने को कहा। प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षक (कोर ग्रुप सदस्य) जनपदीय नोडल डॉ शशि मिश्रा तथा अर्चना तुलसी ने सभी को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक विमल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मराज व अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...