रुडकी, सितम्बर 21 -- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने भगवानपुर और रुड़की के प्रधानाचार्यों को स्कूलों के निरीक्षण किए जाने का प्रभार देने का कड़ा विरोध किया है। संघ पदाधिकारियों ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासनादेश के अनुसार शैक्षणिक और प्रशासनिक संवर्ग अलग-अलग हैं, इसलिए इन्हें ये काम नहीं दिया जा सकता है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर पर रुड़की ब्लॉक का भी प्रभार है। साथ ही उन पर उप शिक्षा अधिकारी का भी प्रभार है। काम की अधिकता के नाम पर उन्होंने शासनादेश के विपरित भगवानपुर ब्लॉक के तीन इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और रुडकी ब्लॉक के चार प्रधानाचार्यों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत कर दिया है। जबकि शासन की ओर से शैक्षणि...