हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के मामले का समाधान करने की मांग की है। कहा है कि प्रदेशभर में भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रधानाचार्य लंबे समय से आंदोलित हैं, जिससे स्कूलों की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्यों की मांगों को पूरा कर उन्हें आंदोलन से वापस लाया जा सकता है। सांसद भट्ट ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी व संघ के प्रतिनिधि मंडल की ओर उन्हें दिए गए पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रधानाचार्यों की विभाग में सीधी भर्ती करायी जा रही है, जो शिक्षक हित में नहीं है। इस कारण प्रदेशभर में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नतियां प्रभावित हो रही हैं। मामले को ...