शामली, नवम्बर 17 -- शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में दो दिवसीय शिशु शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रधानाचार्यों की प्रांतीय समीक्षा बैठक का समापन हुआ। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिरों के प्रधानाचार्य समीक्षा बैठक का शुभारंभ विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, शिशु शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री प्रदीप भारद्वाज, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख शिवकुमार शर्मा ने किया। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हमें अपने विद्यालय में पंचपदी शिक्षा का विस्तार करना चाहिए। जिससे शिशुओं को नवाचार युक्त शिक्षा मिल सके। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आचार्य को कठिन परिश्रम करके तथा प्रयोग के माध्यम से शिक्षा में रोचकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयोग करने का आह्वान किया है। प्रदीप भ...