नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। एससी-एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निगम के स्कूलों में प्रधानाचार्य पदों पर हुई पदोन्नति पर सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. रामकुमार पालीवाल ने आरोप लगाया है कि इसमें आरक्षण नियमों और वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है। पालीवाल ने कहा कि निगम के नेता सदन ने 1462 प्रधानाचार्य पदों पर हुई पदोन्नति को सही ठहराया है, लेकिन एसोसिएशन का मानना है कि नियमों को ताक पर रखकर पदोन्नतियां की गई हैं। इसमें वरिष्ठता व केन्द्र सरकार के आरक्षण नियमों की अवहेलना की गई है। उन्होंने सूची की विधिवत समीक्षा तक इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...