अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉ. पवन कुमार तिवारी द्वारा गुरुवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज सलोनियां अयोध्या एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौहनियां अयोध्या का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्या तारावती वर्मा एवं कनिष्ठ सहायक अमरजीत यादव अनुपस्थित पाए गये। अनुपस्थित पाए गए तीन कार्मिकों का एक दिन का वेतन स्थगित करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय में शैक्षिक कैलेण्डर के अनुरूप पाठ्य क्रम पूरा करने के लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया गया विद्यालय में हो रहे मल्टीपरपज हाल के निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण इकाई को गुणवत्तापूर्वक निर्माण समयार्न्तगत पूर्ण करने के निर्देश दिए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...