फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- हथगाम। मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने तथा अधिकारों का भान कराया जा रहा है। इसी के तहत इंटर कॉलेज की छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय का निरीक्षण कर कई फैसले भी लिए। क्षेत्र के श्री नानक सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण पाल शर्मा ने कक्षा 11 की छात्रा आकांक्षा को पेन भेंट एक दिन का प्रधानाचार्य नियुक्त किया। प्रधानाचार्य बनकर कुर्सी संभालने के साथ छात्रा ने कई अहम फैसले लिए। वंदना स्थल पर पहुंचकर अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को माता पिता, शिक्षकों के साथ अच्छे व्यवहार, बुजुर्गो को सम्मान देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद परीक्षा विभाग का निरीक्षण करते हुए सूचना पंजी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिसर में स्वच्छता स...