हापुड़, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा राजुल मिश्रा को एक दिन के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व नियुक्त होने पर प्रधानाचार्या ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने बताया कि छात्रा राजुल मिश्रा को एक दिन के लिए अपर जिलाधिकारी बनाया गया था। छात्रा ने जनसुनवाई में केस सुना और अनुभव को अपने सहपाठियों के साथ भी साझा किया। विद्यालय के निदेशक एचएम राउत ने बताया कि इस प्रकार के अनुभवों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। समन्वयक नवेंदु गुप्ता एवं समस्त स्टॉफ ने छात्रा राजुल मिश्रा का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...