मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत को सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय ने प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में चयनित किया है। उन्हें कक्षा 6 से 8 में कौशल बौद्ध शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए चुना गया है। प्रमुख प्रशिक्षक के उपर मुख्य प्रशिक्षक को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी होती है। वहीं मुख्य प्रशिक्षक रिसोर्स पर्सन को व रिसोर्स पर्सन सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य करते है। यह उपलब्धि जिले को गौरवांवित करती है। डा. मृणालिनी अनंत ने बताया कि वह 11 और 12 नवंबर को दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। यह कार्यक्रम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा देशभर से चयनित केवल 30 शिक्षाविदों के लिए आयोजित कि...