पटना, मई 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को शाम में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय आयेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह बूथ सशक्तीकरण पर चर्चा करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से नेहरू पथ होते हुए पार्टी कार्यालय आएंगे, जिस दौरान लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे। डॉ. जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। 30 को वह रोहतास के बिक्रमगंज में लाखों लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर वह राज्य को कई सौगात देंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जोरदार स...