मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर। पीएम आवास की प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगले 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूबे के 10 लाख पीएम आवास के लाभार्थियों के लिए राशि जारी करेंगे। इस दौरान वे लभार्थियों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि जारी करेंगे। इसकी तैयारी के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने सभी अधिकारियों की छ़ुट्टियां रद्द कर दी हैं। अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करते हुए 48 घंटे के भीतर सूची तैयार करने का आदेश दिया है। पीएमओ से कार्यक्रम मिलने के बाद विभाग ने इस संबंध में विशेष आदेश जारी किया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में मंगलवार को सभी डीएम को पत्र देते हुए सभी बीडीओ और संबंधित कर्मियों की छुट्टी 24 अप्रैल तक रद्द कर दी है। उन्होंने सभी डीडीसी...