सहारनपुर, मई 20 -- सहारनपुर। देशभर में रेलवे स्टेशनों के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 102 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस सूची में उत्तर भारत के जिन तीन स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। स्टेशन के कायाकल्प और आधुनिकीकरण का कार्य पूरी तरह पूरा कर लिया गया है। खास बात है कि सहारनपुर स्टेशन पर 14.82 करोड़ रुपये की लागत से हुआ कायाकल्प हुआ है। सीनियर डीसीएम नवीन झा ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने 100 प्रतिशत भौतिक प्रगति हासिल कर ली है। इस परियोजना में स्टेशन के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार किए गए हैं। स्टेशन पर अब एक नया प्रवेश द्वार, हरित क्षेत्र, बेहतर परिसंचारी मार्ग, आधुनि...