पटना, अगस्त 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने बाद फिर बिहार आ रहे हैं। 22 अगस्त को वह गयाजी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही इस दौरान वह राज्य को कई सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पहले 18 जुलाई को पीएम मोतिहारी आये थे। उपमुख्यमंत्री बुधवार को गयाजी जिले में 22 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थल चयन आदि को लेकर एक बैठक भी की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्य को बड़ी राशि देते हैं। गयाजी जिले में उनका विशेष लगाव है। चाहे वह बोधगया का कॉरिडोर हो, विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर हो। साथ ही 1675 एकड़ में औद्योगिक कॉरिडोर बन रहे हैं, उसका ड्राफ्ट तैयार है, जो टेंडर की प्रक्रि...