कटिहार, दिसम्बर 6 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि अनुमंडल बिजली परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद, बिजली विभाग के प्रमंडल अभियंता परवेज अहमद खा, कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार में संयुक्त रूप से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता इमरान नजर,कनीय अभियंता आफताब आलम अंसारी व कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। मौके पर एसडीओ ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है कि सरकार के द्वारा सब्सिडी दिए जा रहे हैं तथा पर्यावरण स्वच्छ रखने में कारगर साबित होगा तथा इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को सोलर ऊर्जा से जोड़ना और घर-घर तक मुफ्त एवं किफायती बिजली उपलब्ध कराना है...