नई दिल्ली, अगस्त 27 -- - लाभान्वित होंगे 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी विक्रेता, पहली और दूसरी किस्त के तौर पर मिलेगी ज्यादा धनराशि - छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार का बड़ा कदम, आसान ऋण, डिजिटल प्रोत्साहन और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष जोर नई दिल्ली। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को पुनर्गठित कर 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की गई है। पुनर्गठन को ध्यान में रखकर योजना के लिए 7,332 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे देश भर में सवा करोड़ रेहड़ी-पटरी व छोटे कारोबारियों को लाभ होगा, जिनमें 50 लाख नए लाभार्थी भी शामिल होंगे। योजना के क्रियान्यन की जिम्मेदारी आवास एवं शहरी मंत्रालय और वित्तीय से...