बिजनौर, मार्च 16 -- प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना के तहत एक महिला के साथ ठगी की गई। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर निवासी राजवती पत्नी धर्मपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि गांव मुजफ्फरपुर खादर निवासी विनित कुमार चौहान ने उसके साथ प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना के तहत लाभ दिलाने का झांसा दिया। बताया की 06 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक 37900 रुपये की ठगी कर ली है। उसने जनसेवा केंद्र खानपुर खादर द्वारा आरोपी के खाते में 36900 रुपये जमा कराए तथा अपने फोन पे से 1000 रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गये हैं। आरोपी ने प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने का झांसा देकर उसके कुल 37900 रुपये हड़प लिए हैं। उसकी सभी आईडी व उसके पति का आधार कार्ड भी आर...