फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- नूंह। नूंह जिले में बढ़ते बालिका ड्रॉपआउट को रोकने के लिए मेवात आरटीआई मंच ने प्रधानमंत्री कार्यालय से तेरह राजकीय स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड करने की मांग की है। मंच का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था कमजोर होने से छात्राएं पढ़ाई छोड़ रही हैं। नीति आयोग के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल नूंह में बालिकाओं का ड्रॉपआउट लगातार बढ़ रहा है। शिक्षकों की कमी और स्कूलों का समय पर अपग्रेड न होना इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर मेवात आरटीआई मंच अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर जिले के तेरह राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड करने की मांग की है। इनमें फिरोजपुर झिरका खंड के नावली, बसई मेव, हिरवाड़ी, बाई खेड़ा, नगीना खंड के रीठट, गोहाना, जलाल...